सरकारी स्कूल से कंप्यूटर सहित कीमती सामान ले उड़े चोर, ग्रामीण बोले- लगातार हो रही है चोरियां, रायला पुलिस बनी है मुकदर्शक

सरकारी स्कूल से कंप्यूटर सहित कीमती सामान ले उड़े चोर, ग्रामीण बोले- लगातार हो रही है चोरियां, रायला पुलिस बनी है मुकदर्शक
X

रायला ( लकी शर्मा)। रायला थाने के लांबियाकलां गांव के सरकारी स्कूल के ताले तोडक़र चोर लैपटॉप, कंप्यूटर सहित कीमती सामान व उपकरण चुरा ले गये। उधर, थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस न तो चोरियां रोक पा रही है और न ही चोरों का सुराग ही लगा पा रही है। ऐसे में लोग दहशत में है।

मिली जानकारी के अनुसार,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबियाकलां में बीती रात चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया। चोर इस स्कूल के कार्यालय से लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, ट्यूबवेल की मोटर ,कैमरे, गैस सिलेंडर, लोहे का फाटक, शौचालय का गेट और आलमारी में रखे दस्तावेज चुरा ले गये। बता दें कि इसी स्कूल में 3जून को भी चोरी की वारदात हो चुकी है। उधर, रायला थाना इलाके में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण भयभित है। चोरी की रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन ने रायला थाने को दी है।

Next Story