सांसद और विधायक ने मौली बंधन खोलकर किया पारोली सामुदायिक चिकित्सालय के नए भवन का शुभारंभ

सांसद और विधायक ने मौली बंधन खोलकर किया पारोली सामुदायिक चिकित्सालय के नए भवन का शुभारंभ
X

पारोली। क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी इसके लिए सरकारी अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह तथा संवेदनशील रहकर काम करें।

यह बात भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने शनिवार को पारोली के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के नए भवन के शुभारंभ के अवसर पर मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कई है ।

सांसद अग्रवाल ने चेताया कि

गुंडागर्दी, दादागिरी, धमकाने , तथा अवैध वसूली का जमाना अब गया है।

जहाजपुर प्रधान सीतादेवी के निलंबित होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि

कानून की अवहेलना कर राज स्थापित करने की कोशिश कि उनके लिए कल सरकार का बहुत अच्छा फैसला रहा है।

सांसद ने चेताया के कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि

काफी समय से करोड़ों की लागत से बनी चिकित्सालय बिल्डिंग धूल फांक रही थी, तथा पर्याप्त बिल्डिंग के अभाव में

लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का फायदा नहीं मिल पा रहा था।

अब सामुदायिक चिकित्सालय नए भवन में स्थानांतरित होने से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का फायदा मिल सकेगा।

सभी चिकित्सा कर्मी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने का प्रयास सुनिश्चित करें।

चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन गुप्ता ने चिकित्सालय में संसाधनों की कमी के बारे में बताया, विधायक मीणा ने इस बारे में सीएमएचओ डॉ वी डी मीणा से चर्चा की तथा जल्द ही सभी समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही है।

विधायक मीणा और सांसद से इस मौके पर लोगों ने उप तहसील भवन को भी विधिवत संचालित करवाने, पारोली से वैशाली नगर आगार की बंद हुई बस को पुनः चालू करवाने सहित सड़क, पेयजल बिजली सहित कई मांगों को लेकर अवगत कराया।

इस मौके पर प्रधान करण सिंह , उपप्रधान कैलाश सुथार, विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल जाट, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महावीर धाकड़, पूर्व कोटडी मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जहाजपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टांक ,शक्करगढ़ मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत, पंचायत समिति सदस्य जमनालाल डीडवाना, सरपंच शिमला देवी संचेती, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कनावत ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती, मेल नर्स शांतिलाल मीणा, मनमोहन भाट सहित सभी चिकित्साकर्मी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

पारोली:- पारोली नवनिर्मित सामुदायिक चिकित्सालय भवन का मौली बंधन खोलकर शुभारंभ करते सांसद दामोदर अग्रवाल तथा विधायक गोपीचंद मीणा तथा मौजूद भाजपा पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि ।

तथा नवनिर्मित चिकित्सालय भवन के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते सांसद दामोदर अग्रवाल तथा मौजूद लोग।

Next Story