खाना खाकर सोये युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मृत बताया

By - bhilwara halchal |7 July 2024 3:08 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। 19 साल के एक युवक की खाना खाकर सोने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मंगरोप थाने के दीवान शंकर नाथ ने बीएचएन को बताया कि पातलियास निवासी भगवान 19 पुत्र कन्हैयालाल गाडरी बीती रात खाना खाने के बाद सो गया। रात को अचानक उसे पेट दर्द हुआ। उसने पिता को जानकारी दी। इसके बाद उसे मंगरोप अस्पताल ले जाया गया, जहां से भगवान को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद भगवान को डॉक्टर्स ने मृत धोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Next Story
