संत करण भगत की वरसी महोत्सव आज

By - भीलवाड़ा हलचल |8 July 2024 8:32 PM IST
भीलवाड़ा- संत करण भगत की वरसी महोत्सव बापू नगर स्थित मंदिर पर आज मंगलवार को मनाई जाएगी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवादार किशोर लखवानी और अशोक केवलानी ने बयाया कि सर्व प्रथम अजमेर से पधारी लाजवंती दीदी के कर कमलों द्वारा मंदिर पर झंडा रोहण होगा तत्पश्चात संतों के प्रवचन एवं कीर्तन का आयोजन होगा दोपहर मे महाआरती एवं भोग के बाद आम भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा।
सेवा प्रमुख ओमप्रकाश गुलाबानी ने समाज जनों से अपील की है कि बरसी महोत्सव में पधार कर प्रवचन एवम भंडारे का आनंद लें।
Next Story
