राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर महाराज ससंघ का रविवार को भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश होगा

राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर महाराज ससंघ का रविवार को भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश होगा
X



भीलवाड़ा - तपस्वी सम्राट आचार्य सम्मति सागर जी महाराज के परम पूज्य दिव्य तपस्वी राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ का भीलवाड़ा शहर में चातुर्मास 2024 के लिए 21 जुलाई रविवार को मंगल प्रवेश भीलवाड़ा नगर में होगा।

मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ केकड़ी से विहार होकर रविवार को स्वस्तिधाम जहाजपुर पहुचे, यहां से बुधवार शाम को विहार कर जामोली में विश्राम करेगें। उसके पश्चात् प्रातः भरणी में आहार चर्या के बाद रोपा में प्रवेश होगा। उसके पश्चात् पारोली होते हुए चवलेश्वर पार्श्वनाथ से कोटड़ी होते हुए पैदल विहार कर दिनांक 21.07.2024 को प्रातः यश विहार से होते हुए नगर परिषद् महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में प्रातः 7.30 बजे प्रवेश होगा। इनकी समाज द्वारा भव्य अगवानी की जायेगी। इनके संघ में 24 पिच्छी संत एवं साध्वियां है।

समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि प्रवेश के पश्चात् मंगल प्रवचन टाउन हॉल में होगा। तत्पश्चात् शोभायात्रा जुलुस के साथ सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेगी। दिन में 01.15 बजे से चातुर्मास 2024 के लिये मंगल कलश स्थापना समारोह सूर्य महल शास्त्रीनगर में आयोजित होगा।

चातुर्मास 2024 के लिए दिगम्बर जैन समाज में खुशी की लहर है। साथ ही भीलवाड़ा शहर के आस-पास एवं बाहर के क्षैत्रों से भी श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेगें।

Next Story