जहाजपुर प्रधान को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के विरोध में मांडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं किया प्रदर्शन

By - मदन लाल वैष्णव |10 July 2024 5:07 PM IST
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के विरोध में मांडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी मांडल को राज्य सरकार के विरोध में बुधवार को प्रातः 11 बजे ज्ञापन दिया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को राज्य सरकार द्वारा हाल ही में निलंबित किए जाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मांडल ने विरोध स्वरूप उपखंड अधिकारी मनोज कुमार को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया l इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश बुलिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष जमनालाल भड़ाणा, मंत्री पुष्कर खटीक, अनवर हुसैन समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तीया लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया l
Next Story
