हमीरगढ़ में सीएचसी को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में किया कर्मोन्नत, हवाई पट्टी का होगा विकास, फ्लाइंग ट्रेनिंग होगी शुरू

हमीरगढ़ में सीएचसी को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में किया कर्मोन्नत, हवाई पट्टी का होगा विकास, फ्लाइंग ट्रेनिंग होगी शुरू
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर लगातार प्रयास किया जा रहा है। सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने निर्वाचन क्षेत्र हमीरगढ़ में उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत होने पर माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं वित्तीय मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

मरीजों को मिलेगी अच्छी सुविध जानकारी अनुसार उप जिला अस्पताल बनने के बाद बेड की संख्या जो वर्तमान में 30 है बढ़कर 100 हो जाएगी साथ ही स्वीकृत पदों की संख्या भी 26 से 100 हो जाएगी। क्रमोन्नत होने से चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होगा और हमीरगढ़,ओज्याड़ा,तख़्तपुरा, स्वरुपगंज, मंगरोप, आमली और आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा इसका मिलेगा। साथ ही भीलवाड़ा जिला अस्पताल पर भी इससे भार कम होगा l क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार एवं विधायक के प्रयास पर राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को राजकीय उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया। इसके साथ ही

हमीरगढ़ हवाई पट्टी का होगा कायाकल्प, फ्लाइंग ट्रेनिंग होगी शुरू

भीलवाड़ावासियों की काफी समय से हवाई अड्डे की मांग की जा रही थी परंतु उसे मांग के विपरीत राजस्थान सरकार ने इस बजट में हमीरगढ़ हवाई पट्टी का कायाकल्प कर फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाया है इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा पहले ही की गई थी की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर छोटे विमान उतरने की संभावना को देखते हुए फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरु करने की घोषणा की थी जिसको आज बजट में शामिल किया गया जिससे आने वाले दिनों में यहां के युवाओं को फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जा सकेगी तथा इससे हमीरगढ़ हवाई पट्टी का डेवलपमेंट भी हो सकेगा

Next Story