बागां का खेड़ा की सरकारी स्कूल में किया पौधारोपण, सुरक्षा का लिया जिम्मा

X
By - vijay |11 July 2024 11:24 AM IST
रायला ( लकी शर्मा) रायला के नजदीक बागां का खेड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे गुरुवार को विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के अलग अलग पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। संस्था प्रधान नंद लाल कुमावत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के साथ-साथ अब शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है. विभाग द्वारा विद्यालयों में पौधरोपण का जिम्मा हाथ में लिया है. इसके तहत स्कूली छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ पौधारोपण का महत्व समझाया है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में कन्हैयालाल मीरा जाट मीना गुर्जर श्यामलाल अनिता प्रजापत मधुबाला गुर्जर मनीष रेगर सुनीता कुमारी पंचायत समिति सदस्य राजू लाल कुमावत SMC अध्यक्ष गोपाल लाल वहीं समाजसेवी तेजू कुमावत के साथ सभी ग्रामवासी मौजूद रहे
Next Story
