बीएससी प्रथम वर्ष के सैमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी सौंपा ज्ञापन

बीएससी प्रथम वर्ष के सैमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी सौंपा ज्ञापन
X


भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मांडलगढ़ नें बीएससी प्रथम वर्ष के सैमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है।इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा के नेतृत्व में सत्र 2023 के बीएससी प्रथम वर्ष के सैमेस्टर के परिणाम में हुई गड़बड़ी विद्यार्थियो के कई विषयों में जीरो जीरो अंक आए।कई विषयों में कम अंक आए जिससे कि विद्यार्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।परीक्षा परीणाम की पुनः जांच करके उसमे सुधार करके विधार्थीयों को राहत दिलवाने की मांग की है।जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो एबीवीपी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन की होगी।ज्ञापन के दौरान मुकेश कुमार धाकड़,आशीष पुरी,मनोहर दास,दीपेंद्र सिंह,प्रिंस खटीक,रोहित सेन,उर्मिला पुरी,कोमल नायक,अनीशा शक्तावत,शिल्पा कुमारी तेली,सागर खटीक आदि सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

Next Story