इको पार्क की ब‍िखरती छटा के बीच पहुंचने लगे है पर्यटक

इको पार्क की ब‍िखरती छटा के बीच पहुंचने लगे है पर्यटक
X

हमीरगढ।पधारो म्हारे देश की तर्ज पर हमीरगढ़ इको पार्क की सूर्य में पहाड़ियां ने ओडी हरि तम्मा की चादर जो अब साक्षात प्रकृति देवी की छटाई बिखरती जान पड़ती है इसी आकर्षण से वशीभूत प्रकृति प्रेमी सपरिवार मित्र मंडली के साथ पहुंचने लगे हैं । तीन पहाड़ी श्रंखला के बीच आहार विहार के साथ कुचला भरते चिंकारा सहेली सियार लोमड़ी जरक खरगोश तीतर राष्ट्र पक्षी मोर एवं अन्य कई दुर्लभ वन्य जीवो की अठखेलियां चित्तौड़ भीलवाड़ा क्षेत्र के पर्यटकों को प्रकृति मां की गोद में शांति संतोष ताजगी एवं नवीन ऊर्जा का उत्साह वर्धन का एहसास होने लगता है इसके साथ ही लव कुश वाटिका कैंपिंग साइट सनसेट पॉइंट वॉच टावर बैंकॉक कि टूरिस्ट त रज पर होली संग बड़े झूले ट्री हाउस मनसा महादेव मंदिर भेरू घाटी एवं चामुंडा वन विहार ट्रैकिंग से जुड़े इन सभी टूरिस्ट पॉइंट का आनंद लेने प्रकृति प्रेमियों का आवागमन धीरे-धीरे बरसात के साथ बढ़ता जा रहा है भीलवाड़ा से सिक्स लाइन मार्ग से हमीरगढ़ तथा भीलवाड़ा से वाया मंगरोप मार्ग से इको पार्क 18 किमी दूर स्थित है। दोनों ही मार्ग अत्यंत सुगम है प्रकृति से है।।


Next Story