हमीरगढ़ की पहली बेटी ने अमेरिका से हासिल की एम.एस.की डिग्री

हमीरगढ़ की पहली बेटी ने अमेरिका से हासिल की एम.एस.की डिग्री
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) हमीरगढ़ की एक बेटी वेनी गोयल ने अमेरिका के perdue यूनिवर्सिटी से एम.एस.की डिग्री प्राप्त करने वाली क्षेत्र की पहली बेटी है जिसने विदेश की धरती पर अपने वतन का नाम रोशन किया है। हमीरगढ़ के समाजसेवी आज़ाद नीलगर ने बताया की वेनी के पिता सुरेशचंद्र अग्रवाल बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत हो चुके है एवं अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा हमीरगढ़ और गंगापुर की और 1982 में कॉलेज टॉपर रह चुके थे l गोयल की माता सुधा अग्रवाल सेकंड ग्रेड की अध्यापिका है।23 वर्षीय बेटी वेनी गोयल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गुलाबपुरा एवं भीलवाड़ा से की थी कॉलेज टॉपर रह चुकी है।आई आईटी में रुड़की से बी-टेक की डिग्री लेने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं और अपनी कड़ी मेहनत से यह एम.एस की डिग्री हासिल की है पूरे क्षेत्र वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है।पिता सुरेशचंद्र ने बताया की यह पुरे परिवार के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि मेरी बेटी उन माता-पिता के लिए एक उदाहरण है जो अभी भी लड़कों और लड़कियों में अंतर समझते हैं और मैं उन माता-पिता से कहना चाहता हूं कि लड़कियां भी आपका नाम रोशन कर सकती हैं और अपनी लड़कियों को जितना हो सके पढ़ाएं।वेनी ने प्रेरणा का श्रेय माता-पिता,दीदी और जियाजी को दिया हैl

Next Story