हाइवे किनारे नाले में मृत मिला लेपर्ड

हाइवे किनारे नाले में मृत मिला लेपर्ड
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा-चित्तौडग़ढ़ नेशनल हाइवे 27 किनारे नाले में मादा लेपर्ड का शव मिला।

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 27 पर मेनाल-लाडपुरा गांवों के बीच ट्रक पार्किंग स्थित नाले में लोगों ने मादा लेपर्ड को मृत देखकर वन विभाग को सूचना दी। वन चौकी से वन टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड का शव कब्जे में लेकर वन चौकी ले गई, जहां लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद लेपर्ड के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेपर्ड की मौत की वन टीम जांच कर रही है।

Next Story