मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान ने भूमी आंवटन की रखी मांग

मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान ने  भूमी आंवटन की रखी मांग
X

भीलवाड़ा BHN जिला प्रभारी मंत्री व बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार का मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य स्वागत सत्कार किया। इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन पत्र के साथ ही भाम्बी समाज के लिए भूमि आवंटन हेतु ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल पंवार ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार का स्वागत सत्कार उन्हे समाज की समस्याओें से अवगत भी करवाया है। इसके साथ ही उन्हे अभिनंदन पत्र भी सौंपा है। इस दौरान सचिव नवीन कुमार मारू, परामर्शदाता नारायण लाल भांभी, जगदीश चन्द्र भाम्बी, भंवर लाल पंवार, गिरिराज पंवार सहित कई समाजजन मौजूद रहे।

Next Story