वैष्णव को मिला पत्रकारिता सम्मान

X
By - vijay |17 July 2024 11:38 PM IST
वैष्णव बैरागी समाज की ओर से महर्षि दधीचि भवन में महंत रामसागर दास महाराज नृसिंह मन्दिर हमीरगढ़ के सानिध्य में वैष्णव बैरागी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पीएमओ चित्तौड़गढ़ दिनेश वैष्णव व आयुक्त जीएसटी विभाग अनिरुद्ध वैष्णव ने नगरपालिका हमीरगढ़ के निवासी राजाराम वैष्णव (सवांददाता) को मोमेंटो, प्रतिभा सम्मान पत्र व दुपट्टा पहनाकर पत्रकारिता सम्मान किया।
Next Story
