आकोला में ताजिया निकला
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे में बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा ताजिया निकाला। इस दिन ताजिया मस्जिद चौक से रवाना होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 7 बजे बस स्टैंड चौराहा पहुंचा। इस दौरान मुस्लिम समाज के युवा ढोल नगाड़ों के साथ अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। इस मौके पर मुस्लिम पदाधिकारीयों ने बडलियास उप निरीक्षक राम सिंह का सांफा बधंवाकर स्वागत किया। इस दौरान कस्बे में शांति बनी रही। शाम को ताजिया कर्बला में ठंडा किया गया।
Next Story