हमीरगढ़ में बालबापू नागा महाराज की समाधि पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा
X
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित छौ बावड़ी सगस जी की साध्वी देवगिरि जी के पावन सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा। गुरु पुर्णिमा महोत्सव पर 20 व 21 दो दीन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे 20 जुलाई को रात्रि 9 बजे रात्रि जागरण, 21 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे ब्रम्हालीन गुरुजी बाल बापू नागा जी की समाधि पूजन व हवन, व 11 बजे गुरु पूजा व गुरु प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित होगा। गुरु भक्त व शिष्य मण्डल सभी तैयारीयो में जुटे हुए है।
Next Story