जनसुनवाई में लोगों की समस्या का ज‍िला कलेक्‍टर ने किया हाथोंहाथ समाधान

जनसुनवाई में लोगों की समस्या का ज‍िला कलेक्‍टर ने किया हाथोंहाथ समाधान
X

भीलवाड़ा। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में हुआ। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने 49 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने परिवादियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल आपूर्ति और प्रेशर संबंधी समस्या, डिवाईडर निर्माण, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पार्क में टॉयलेट निर्माण, पट्टा जारी करने, सीवरेज, जल भराव, छात्रा के नाम संशोधन, सिलिकोसिस प्रकरण के भुगतान समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

अपनी समस्याओं के मौके पर ही समाधान होने पर परिवादियों ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए जिला स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है।

अधिकारियों को दिखानी होगी गंभीरता

जनुसनवाई के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल आदि पर प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेना चाहिए। प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित एक्शन लेंवे। यह सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। समस्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास करें।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी ए.एन. सोमनाथ, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, एसई पीडब्ल्यूडी पी.आर. मीणा, पीडल्ब्यूडी एक्सईएन नरेन्द्र चौधरी, सीडीईओ अरूणा गारू, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल जांगिड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया, नगर विकास न्यास, नगर परिषद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोकसेवा अनुभाग प्रभारी लोकेश बलाई, सतर्कता अनुभाग प्रभारी नरेश भाटी मौजूद रहे तथा जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Next Story