पुरानी पेंशन की निरंतर बहाली की स्पष्ट घोषणा कर आठवें वेतन आयोग का गठन करे केंद्र सरकार

पुरानी पेंशन की निरंतर बहाली की स्पष्ट घोषणा कर आठवें वेतन आयोग का गठन करे केंद्र सरकार
X

भीलवाड़ा। भारत सरकार के प्रस्तावित बजट वर्ष 2024/25 में सरकारी कार्मिकों के पुरानी पेंशन योजना को निरंतर रखने के साथ ही आठवें वेतन आयोग की भी केंद्र सरकार घोषणा करे आदि मांगो को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की जिला शाखा भीलवाड़ा ने आज भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यलय के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के बजट में कर्मचारियों की मांगो को सम्मिलित करवाने के लिए प्रदेश व्यापी आह्वान पर महासंघ के घटक संघों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

जिला मंत्री शिव सिंह चौहान ने ओर मांगो के बारे में बताया कि आयकर छूट सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने,आयकर धारा 80 (सी) की छुट ग्रह ऋण पर बैंक ब्याज की छुट को पुनः बहाल करने, कोविड 19 संक्रमण काल में सरकारी कर्मचारियों का 18 माह का फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते का एरियर दिलाने आदि है इन मांगो का देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) को दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कृषि पर्यवेक्षक संघ के शिव शिंह चौहान, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के भेरूलाल जोशी, वन अधीनस्थ कर्मचारी के लालाराम गुर्जर, आई टी कर्मचारी संघ के शांति स्वरूप जीनगर, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के अशोक जीनगर, शिक्षक संघ (शेखावत) के नरेश जादरा, एएनएम संघ के इंद्रा चंदेल, नल मजदूर यूनियन के पवन शर्मा, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि दीपक मीणा ओर नलिन शर्मा,जितेंद्र जैन,ललित जोशी, सुनील व्यास, हरिशंकर विश्नोई, शंकर माली, घनश्याम टेलर, चंद्रपाल राणावत, अँगवीर पानगडीया, चंद्रप्रकाश माली, सत्यप्रकाश रैगर, विनोद खोईवाल, सुरेश कोली, राम नानकानी आदि मौजूद रहे।

Next Story