श्री नंदीश्वर द्वीप विधान से श्रद्धालु हुए धर्ममयी

श्री नंदीश्वर द्वीप विधान से श्रद्धालु हुए धर्ममयी
X



भीलवाडा। श्री नंदीश्वर द्वीप विधान से श्रद्धालु हुए धर्ममयी

अजारदारान दिगम्बर जैन मन्दिर आमलियों की बारी में चल रहे विधान श्रीनन्दीश्वर द्वीप विधान के पाँचवे दिन भक्तिभाव विनयपूर्वक जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाओं पर अभिषेक-शांतिधारा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन चौधरी ने बताया की मूलनायक भगवान श्री पार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेककर्ता परिवार राजुल, अमित, सुमित अजमेरा परिवार तथा नेमीचंद-सरोज गोधा परिवार ने किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाशचंद चौधरी ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होने वाला अष्टानिका पर्व पर किए जाने वाले विधान का बहुत ही विशेष महत्व होता है भगवान की भक्ति स्तुति पूजन करना चाहिए। इससे क्रोध पर संयम पाया जा सकता है। विधान की पूजन बहुत ही भक्तिमय से कराई गई पूजन में महिला द्वारा प्रतिदिन विशेष भजनों द्वारा अपनी उपस्थिति दी जा रही है। प्रतिदिन होने वाले अभिषेक शांति धारा में बड़ी संख्या में पुरुष, बच्चे, बडे उपस्थित हो रहे हैं। प्रात:काल होने वाले पूजन में महिलाओ का उत्साह देखते ही बन रहा है पूजन में विशेष सहयोग रोशन लाल अग्रवाल, चिरंजीव, विजय चौधरी, सरोज कोठारी, मंजू कोठारी, स्नेह लता चंदौरिया, डोली चौधरी का रहा। मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जय कुमार कोठारी ने विधान का सभी कार्यों में अपना सहयोग और मार्गदर्शन देकर अधिकाधिक संख्या में श्रद्वालुओं को भाग लेने का अनुरोध किया।

Next Story