पौधारोपन किया

पौधारोपन किया
X

भीलवाडा। महेश सेवा समिति द्वारा संचालित महेश पब्लिक स्कुल मे नगर माहेश्वरी युवा संगठन के मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने अपने जन्मदिन पर अभिनव पहल करते हुए पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आह्वाहन किया। इस दौरान दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष राधेष्याम चेचाणी, महेश सेवा समिति सचिव राजेन्द्र कचोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण मून्द्रडा, निदेशक दिलिप तोषनीवाल, सहित स्कुल के कर्मचारी उपस्थित थे।

जन्मदिन पर किया पौधारोपन

Next Story