दिनभर उमस के बाद शाम को झमाझम बारिश

X
By - vijay |18 July 2024 6:19 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा आदि कई गांवों में गुरुवार को दिनभर उमस के बाद शाम होते-होते झमाझम बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई, दिनभर उमस व गर्मी ने लोगों की पसीने छुड़ा दिए, वही करीब 4 बजे आसमान में काली घटाएं छाई, तो कुछ देर तेज मेघ गर्जना के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, करीब 15 मिनट तक तेज बारिश का दौर चला, तथा आधे घंटे तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा, झमाझम बारिश से गांव की गलियों में पानी सरपट दौड़ने लगा, जिसमें बच्चों ने बारिश का आनंद लिया, वही बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया ।।
Next Story
