ग्रामीण को बीच राह लुटेरों ने घेरा, चाकू की नोक पर लूटे गहने, छीना झपटी में ग्रामीण और पत्थर लगने से एक लुटेरा चोटिल
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सवाईपुर- जितियास रोड पर बाइक सवार ग्रामीण को तीन लुटेरों ने बाइक आगे लगाकर रुकवाने के बाद चाकू की नोक पर गहने लूट लिए। लूट की इस वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। लूट का यह मामला बडलियास पुलिस ने दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितियास निवासी धन्नालाल जाट 50 रात करीब 8:00 बजे सवाईपुर से बाइक लेकर अपने गांव के लिए निकला। जितियास रोड पर सवाईपुर की ओर से आई एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने धन्नालाल की बाइक को अपनी बाइक आगे लगाकर रुकवा लिया। लुटेरों ने धन्नालाल को चाकू दिखा कर डराया धमकाया और उसके कान की मुरकियां झपट ली। जिससे उसके कान जख्मी हो गए। वही चाकू से जाट के गले में पहनी रामनामी भी काट ली। इस दौरान धन्नालाल ने लुटेरों से संघर्ष करते हुए बदमाशों पर पत्थर फेंके। जिससे काली शर्ट पहने एक लुटेरे को पत्थर लगने से चोट भी आई । इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे पुनः सवाईपुर की ओर भाग निकले। उधर, अपने साथ हुई इस वारदात की सूचना धन्नालाल जाट ने सवाईपुर चौकी पर दी। चौकी प्रभारी अशोक कड़वा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुए फरार लुटेरों की तलाश की, लेकिन उनका अब तक कहीं पता नहीं चल पाया। उधर, लूट की इस वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।