सघन वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने और "एक पेड़ मां के नाम" लगाने की अपील की
भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुरुवार को सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपली में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याओं को सुना। इस दौरान उपखंड अधिकारी नेहा छीपा, तहसीलदार विपिन चौधरी, पीपली सरपंच जगदीश चंद्र जाट, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान ग्रामीण ने सड़क सुदृढ़ीकरण, श्मशान घाट विकास, नवीन आंगनबाड़ी बनाई जाने, समुचित विद्युत आपूर्ति, राजकीय विद्यालय के कक्षा कक्षों का निर्माण समेत अन्य स्थानीय समस्याओं के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिला कलक्टर ने पिपली ग्राम पंचायत में बनास नदी पुलिया से महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण करवाने की ग्राम वासियों की परिवेदना पर त्वरित एक्शन लेते हुए डीएमएफटी से सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा के माध्यम से मॉडल श्मशान घाट विकास के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलुंदिया में कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के प्रस्ताव सीडीईओ अरुणा गारू को डीएमएफटी के माध्यम से भिजवाने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में कानून व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
*"एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं"*
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा अनुरूप किए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की साथ ही उन्होंने सभी ग्राम वासियों से "एक पेड़ मां के नाम" लगाने की बात कहीं।