चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण
गंगरार चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण, गुरुवार को उपखण्ड क्षेत्र के सुदरी ग्राम पंचायत के कुरातिया ग्राम में प्रशासन ने ठोस कार्यवाही करते हुए चारागाह भूमि पर मौजूद अतिक्रमण को जेसीपी द्वारा ध्वस्त किया गया। ज्ञात हो पूर्व मे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर ग्रामीण लोगों ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि कुरातिया ग्राम में आरजी नंबर 175 रकबा 15.08 हेक्टर किस्म चारागाह है। जो की गांव की सार्वजनिक चारागाह भूमि है। जिस पर ग्राम गणेशपुरा के कई व्यक्तियों ने 20- 20 बीघा जमीन पर कब्जे करके डोल, थोहर,तार, जाली, खंबे आदि लगा कर वर्तमान में खेती करना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही लोगों ने बाड़े तक बना लिए। जिसके चलते मवेशियों के चरने के लिए भूमि तक नही बची ऐसे में ग्रामीण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहां की गौ माता की सुरक्षा के लिए ठोस निर्णय लिया जाएगा। जिसे लेकर प्रशासन ने आज मौके से अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत, गिरदावर,पटवारी ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित था।