ससुराल में जवाई से मारपीट, नगदी और गहने छीनें, पुलिसकर्मी की मदद से डरा धमकाकर जबरन स्टांप पर करवाये हस्ताक्षर

पारोली। थाना क्षेत्र के चावडखेड़ा गांव में ससुराल आए जवाई के साथ मारपीट कर जबरन स्टांप पर हस्ताक्षर करवाने तथा गहने और नगदी छीन लेने का मामला पारोली थाना में दर्ज हुआ है। प्रार्थी सम्पत पुत्र रामप्रसाद गुर्जर निवासी आसोप, उकारपुरा ने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शाहपुरा को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका ससुराल चावडखेड़ा गांव में है। उसकी पत्नी विगत एक माह से अपने पीहर में रह रही थी उसे उसके बेटे के द्वारा फोन करके बुलाया कि पापा मम्मी गिर गई है आ जाओ।

इस पर वह अपने ससुराल चावडखेड़ा पहुंचा इस दरमियान पत्नी नारायणी के पास गोपी गुर्जर बैठा हुआ था इसका उन्होंने एतराज किया तो इस पर मुलजिमान गोपी गुर्जर सहित मौजूद उदयलाल पिता हीरालाल गुर्जर श्यामलाल पिता हीरा लाल गुर्जर , आशाराम पिता फुलचंद गुर्जर , गोपी गुर्जर ,. शंभु पिता हीरा लाल गुर्जर ,गणेश पिता हीरालाल गुर्जर . इन्द्रा पत्नी उदयलाल गुर्जर ,. फोरिया पत्नी श्यामलाल गुर्जर ,गायत्री पत्नी शंभु गुर्जर और गुमानी पत्नी रामलाल गुर्जर ने मेरे साथ बुरी तरफ से लातो घुसी से मारपीट करना शुरु कर दिया तथा मुझे जमीन पर गिरा कर गला दबाकर मारने का प्रयास क्रिया तथा कान मे पहने सोने की मुर्की को खीच कर ले ली और मेरे गले में पहने सोने की रामनवमी , मादलिये मोती सोने के तथा एक चांदी का कड़ा और जेब में रखी 20 हजार की नगदी छीन ली तथा गला दबा कर पुरी तरह से मारने का प्रयास किया उसी समय अभियुक्तगण ने पुलिस को बुला लिया पुलिस के सामने भी मेरे से मारपीट की।

मौके पर पहुंची पुलिस थाने पर ले गयी उस समय मेरे कान से खून बह रहा था मेरा ईलाज पुलिस वाले ने नहीं करावाकर सीधे थाने में ले जाकर मेरे कपडे खुलवाकर मेरे साथ भी थाने वालो ने दो तीन थप्पड़ मार कर बंद कर दिया। इसके बाद मुझे मुलजिमान एक कार में कोटडी ले गये और स्टाम्प वाले के यहां जबरदस्ती स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाने लगे लेकिन मैने नहीं किये फिर वहाँ भी मेरे साथ मारपीट की तथा मौजूद पुलिसकर्मी ने भी भी धमकी दी स्टाम्प पर हस्ताक्षर कर वरना जेल में सडा दुंगा और पुलिस वाले ने जबरन डरा धमकाकर कई कागजो पर हस्ताक्षर पर करवाये और मुझे वापस पारोली थाने के बाहर लाकर छोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के कार्यालय से धारा 175 (1) बीएनएसएस के तहत जरिये डाक से पेश हुई पारोली पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए अपराध 189(2),115(2),126(2),309(6) में दर्ज कर तफतीश एएसआई गोपाल सिंह को सौंपी गयी है।

Next Story