कृषि विभाग के अधिकारी ने किया भ्रमण
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड ) कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर मक्का की फसल में फॉल अर्मी वर्म (FAW) कीट प्रकोप का सर्वेक्षण किया । अधिकरियों ने कृषको को मक्का में फॉल आर्मी वर्म (FAW) कीट प्रकोप के लक्षण एवं जीवन चक्र के साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके नियंत्रण के उपाय बताएं !
किसानों को शंकर सिंह पुरावत सहायक कृषि अधिकारी सिंगोली, कृषि पर्यवेक्षक सिंगोली सुनील कुमार धाकड़ , कृषि पर्यवेक्षक जोजवा संजय कुमार रायका, कृषि पर्यवेक्षक धाकड़ खेड़ी देवेंद्र कुमार तेली, कृषि पर्यवेक्षक बरुन्दनी हरि ओम मीणा ने बरुन्दनी, धाकड़ खेड़ी,सराना, मोटरों का खेड़ा आदि गांवों में उपयोगी जानकारियां दी।
Next Story