ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से आरटीओ की चौथ वसूली बंद करने की मांग

X
By - मदन लाल वैष्णव |19 July 2024 3:27 PM IST
भीलवाड़ा। भारत ट्रक ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुग्राम में संपन्न हुई। मीटिंग में वर्तमान में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्रीज में आ रही समस्याओं के बारे में विचार किया गया। रोड टैक्स, टोल टैक्स, डीजल आदि की बढ़ी कीमतों को कम करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय सहित वित्त मंत्रालय को भी ज्ञापन दिया गया।
मीटिंग में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने भी ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया वही आरटीओ द्वारा की जा रही चौथ वसूली बंद करने की मांग रखी गई। मीटिंग में पूरे देश के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह, चेयरमैन खिताब सिंह सहित एसोसिएशन के फाउंडर नागरा ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे।
Next Story
