राशन डीलरो ने नौ सूत्री मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मांडल । नौ सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड के राशन डीलरो ने उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार को ज्ञापन सोपा । राशन डीलर महेश व्यास ने बताया गत माह हमारे द्वारा मुख्यमंत्री को 9 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, परन्तु न तो सरकार ने और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने हमारी उक्त मांगो पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, इस कारण विवश होकर पुनः आपको ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें हमारी मुख्य मांगे राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30,000/- रू. मानदेय निश्चित किया जावे। गेहूँ पर 2 प्रतिशत छीजत दी जावे क्योंकि जो गेहूं आता है उसमें एफ.सी. आई. से काफी कम तौल बैठती है। गत 5-6 माह से राशन विक्रेता का केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया कमीशन व राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है, इस कारण राशन विक्रेता का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है उसे दिलाया जाये। ई.के. वाई.सी. की सीडिंग का मेहनताना भी दिया जावे जबकि ई-मित्र वाले आधार कार्ड अपडेट के 150 रू. चार्ज कर रहे है और विक्रेता को ई.के.वाई.सी. सीडिंग के लिए सरकार द्वारा कुछ भी चार्ज नहीं दिया गया, यह मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मुकेश कुमार अजमेरा सत्यनारायण शर्मा रामेश्वर लाल तेली लकी जैन सोहनलाल भील जगदीश चंद्र अजमेरा शंभू लाल काबरा भेरुलाल गर्ग विजय कुमार विश्नोई शंकर लाल जाट अमर सिंह गहलोत आदि कई राशन डीलर मौजूद थे।