जीएसएस में हुआ पौधारोपण, सुरक्षा की ली ज‍िम्‍मेदारी

जीएसएस में हुआ पौधारोपण, सुरक्षा की ली ज‍िम्‍मेदारी
X

मांडल । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति में उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार तहसीलदार विपिन शर्मा प्रधान शंकर लाल कुमावत और क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ठाकुर दुर्गपाल सिंह ने पौधरोपण किया। सिंह ने बताया इस वृक्षारोपण महा अभियान में सेकड़ो पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हम सभी मिल कर पूरा करेंगे।

बोर्ड के डायरेक्टर और समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रो में पौधरोपण किया जायेगा और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जायेगी जिससे पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप ले और वातावरण में हरियाली फैले और पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर विकास अधिकारी धनपत सिंह राव पंचायत समिति के अब्बास अली कृषि अधिकारी विनोद माणमिया पूर्व सरपंच जगदीश चन्द्र चौधरी सत्यनारायण मंडोवरा देशराज जाट पूर्व सरपंच सन्तोकपुरा जाकिर खा मुकेश खटीक सहित कई जने मौजूद थे।

Next Story