मेरा पौधा मेरा दोस्त अभियान के तहत मॉडल स्कूल में किया पौधारोपण

X
By - vijay |19 July 2024 4:52 PM IST
रायपुर किशन खटीक / कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में "मेरा पौधा मेरा दोस्त अभियान" के तहत पौधारोपण किया गया। इको क्लब प्रभारी लक्ष्मण जाट ने बताया कि कक्षा 6 के सभी विद्यार्थियों ने "मेरा पौधा मेरा दोस्त अभियान" के तहत एक एक पौधा लगाया और उसकी देखभाल का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य परशराम सेठिया ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण मांग है। धरती को बचाना है तो पेड़ लगाने होंगे।
इस अवसर पर पंकज व्यास, अक्षय मुंदड़ा, पवन कुमार सोनी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Next Story
