पानी, पृथ्वी बचाने के संदेश के साथ हुआ पौधों का वितरण
भीलवाड़ा | राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण महा अभियान 2024 के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में वृक्षारोपण प्रभारी प्रेम शंकर जोशी स्काउट शिक्षक सुनील खोईवाल शारीरिक शिक्षक ने पानी,पृथ्वी बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के संदेश के साथ प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं को कक्षा अध्यापक के माध्यम से पौधों का वितरण किया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार प्रत्येक छात्र पांच- पांच पौधे विद्यालय में या अपने घरों पर या सार्वजनिक स्थानों पर जिओ ट्रैक में फोटो अपलोड करते हुए लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। अब तक विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से मियांवाकी पद्धति से लगभग 800 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाये जा चुके हैं। शेष लक्ष्य पूरा करने के लिए आज बालकों को अपने-अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए पौधों का वितरण किया गया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वन विभाग भीलवाड़ा द्वारा जारी पानी बचाने के 50 उपाय, एवं पृथ्वी बचाने के उपाय के पंपलेट हाथों में लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने और पृथ्वी और पानी बचाने का संकल्प लिया, जिओ ट्रैक में फोटो अपलोड करने तथा पौध वितरण में कक्षा अध्यापक सोनू शर्मा, महावीर प्रसाद जीनगर, नीलम परिहार, ममता शर्मा, सोनू लाल खटीक, प्रीति शर्मा,मीनाक्षी शर्मा, नाहर सिंह मीणा, प्रेम शर्मा, कुसुम तोड़ी सुषमा पालीवाल किरण चौहान का विशेष सहयोग रहा।