बाबेल बनी गौसेवा मित्रमंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट की महिला अध्यक्ष
X
भीलवाड़ा श्री गौसेवा मित्रमंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमन शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज सेविका नीता बाबेल को संगठन की महिला अध्यक्ष मनोनीत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका मंजू पोखरना,वनिता बाबेल,रजनी सिंघवी,सुनीता झामर संगठन के बिलेश्वर डाड,हर्षवर्धन्,शुभांशु,शुभम्,सुनील शर्मा आदी कार्यकर्ता मोजूद थे..
Next Story