ताजिये के जुलूस में एकता भाईचारेगी की मिसाल पेश की
X
भीलवाड़ा। उपनगर पुर में मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिये का जुलूस मुस्तफानगर पुर में पहुंचने पर मुस्तफा कमेटी पुर के सदर मो ईस्माईल रंगरेज उर्फ पप्पू, सेक्रेट्री मोहम्मद हनीफ डायर ने अंजुमन कमेटी के सदर जिकरूद्दीन पटेल, सेक्रेट्री रफीक पठान, मोहर्रम लाइसेंसधारी ईदुखां, मोहर्रम कमेटी के सदर अयुब पठान, सेक्रेट्री अफजल रंगरेज की गुलपोशी के साथ दस्तारबंदी की। और पुर में एकता भाईचारेगी की मिसाल पेश की। इस अवसर पर हाजी मुंशी मंसूरी, ताहिर बाबा, तनवी मंसुरी, मुशाहिद रंगरेज, नवाजुद्दीन, अहमद हुसैन मौजूद थें।
Next Story