साहित्य परिषद करेगा साहित्यकारों का सम्मान

भीलवाड़ा. अखिल भारतीय साहित्य परिषद भीलवाड़ा महानगर ईकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर भीलवाड़ा नगर के विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा। महानगर संगठन मंत्री योगेश दाधीच 'योगसा' ने बताया कि शनिवार को सायं 5 बजे से श्री हरि कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर, सुभाषनगर में आयोजित होने वाले समारोह में श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव को महर्षि वेदव्यास जयंती के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही भीलवाड़ा के विभिन्न साहित्यकारों का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य और स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के चित्तौड़ प्रान्त के सहसचिव रतन लाल मेनारिया रहेंगे। जबकि अध्यक्षता चित्तौड़ प्रान्त महामंत्री जगजितेंद्र सिंह करेंगे। परिषद के महानगर अध्यक्ष दीनदयाल जोशी 'मानस', विभाग संयोजक डॉ कैलाश पारीक और महामंत्री रामप्रसाद माणम्या ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए कहा कि भीलवाड़ा महानगर के अधिकाधिक साहित्यप्रेमी कार्यक्रम में पहुँचने का प्रयत्न करें।

Next Story