हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व

भीलवाड़ा हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में दिनांक 21/7/2024 रविवार को बड़ी श्रद्धा और उल्लास से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। प्रति वर्ष की भाँति इस दिन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में आश्रम के संतो व भक्तों द्वारा सतगुरूओं का विधिवत पूजन अर्चन किया जाएगा। प्रातःकाल 7:15 बजे सर्वप्रथम चार समाधि स्थल पर सतगुरु बाबा आत्माराम साहिब, सतगुरु बाबा मनीराम साहिब, सतगुरु बाबा कृपाराम साहिब, सतगुरु बाबा हरिराम साहिब जी की समाधियों का पूजन, तत्पश्चात् सतगुरु बाबा शेवाराम साहिब एवं सतगुरु बाबा गंगाराम साहिब जी की समाधि तथा आचार्य जगतगुरु चन्द्र साहेब जी का भी पूजन किया जाएगा। सतगुरुओं के चरण पादुका, छड़ी एवं अन्य निशानियों सहित ध्वजा साहेब की पूजा अर्चना जाएगी। तत्पश्चात महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का उनके भक्तों एवं अनुयायियों द्वारा पूजन किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि गुरु के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ' गुरु' शब्द का अर्थ होता है - अज्ञान के अंधकार को दूर करने वाला। गुरु अपने ज्ञान से शिष्य को सही मार्ग पर ले जाते हैं और उनकी उन्नति में सहायक बनते हैं।

साँयक़ालीन सत्र में शाम 5:30 से गुरु पूर्णिमा एवं आश्रम के आराध्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहिब जी के मासिक प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। गुरु पूर्णिमा के इस विशेष आयोजन के अवसर पर आश्रम में देश विदेश से भक्तों का भी आगमन होगा।

Next Story