जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मकरेड़ी गांव के एक किसान की खेत पर जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।
बिजौलियां थाने के रामसिंह ने बताया कि मकरेड़ी निवासी प्रेमचंद 40 पुत्र छोटू भील शुक्रवार को खेत पर गया था, जहां उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। प्रेमचंद्र को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने बिजौलियां अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के ाबद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story