गौवंश को कुचल रही बजरी की गाड़ियां

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 July 2024 12:20 PM IST
बीगोद। कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों अवैध बजरी का दोहन और परिवहन खुलेआम हो रहा है। कोई भी रोकने और टोकने वाला नही है। अवैध बजरी से भरे वाहन तेज गति से गांवों में दौड़ रहे है और गौवंश को कुचल रहे है। बीती रात को भी बीगोद थाने के जालिया गांव में बजरी के वाहन ने गौवंश को कुचल दिया। ऐसी घटना रोजाना आमने आ रही है। अवैध बजरी पर पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग कार्यवाई नही करता है जिससे बजरी माफिया के हौसले बुलंद है।
Next Story
