अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान, दी चक्का जाम की चेतावनी

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विद्युत विभाग दिन व रात को अघोषित विद्युत कटौती कर रहा है । जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गेगा का खेड़ा सब स्टेशन से जुड़े आकोला, होलीरड़ा,गेगा का खेड़ा,गेता पारोली,हाथीपुरा, कुड़ी ,सोपुरिया, बोरखेड़ा ,बोर्डियास, किशनगढ़, इदोंकडा की झुपडिया। जीवा का खेड़ा ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े जीवा का खेड़ा,चांदगढ़,अडसीपुरा, रघुनाथपुरा,दोवनी, श्री पुरा, थंला,रानीखेड़ा ग्रिड सबस्टेशन से जुड़े रानीखेड़ा, नाहरगढ़, मेहता जी का खेड़ा,सुरास सहित दर्जनों गांवों में विद्युत विभाग दिन में व रात को घंटो अघोषित विद्युत कटौती कर रहा है। ग्रामीण पिछली सरकार की तुलना इस सरकार से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार कैसे निपटेंगी बिजली की समस्याओं से क्या ऐसे आएंगे अच्छे दिन। शहरों में विद्युत कटौती नहीं और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती करने से ग्रामीणों में भारी रोष है तथा विद्युत विभाग से संबंध में उच्च अधिकारियों से संपर्क चाहा तो उनका मोबाइल बंद आया । ग्रिड सबस्टेशन पर नियुक्त कर्मचारी यह कहकर फोन काट देते हैं कि आगे से बंद है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण ग्रिड सबस्टेशन का घेराव करेंगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story