राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन की कार्यकारिणी गठिन
भीलवाड़ा -राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ. सी.बी. यादव जी की अनुशंसा पर हरणी महादेव चामुण्डा माता मंदिर पर सुबह 10 बजे मीटिंग रखी गई। मीटिंग में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष उमेश पूर्बिया ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें निम्न पदाधिकारियों को नियुक्त कर संगठन पदाधिकारियों को आगामी पंचायती राज चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को संगठन की तरफ से आमजन को आ रही विद्यालयो में नव प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों मंे अभिभावकों को सहयोग करने और आगामी दिनों में पात्र परिवारों को खाद्य एवं पेंशनधारियों को आ रही समस्याओं के निदान के लिये उन्हें सहयोग करने के निर्देश दिये।
नवनियुक्त कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष - राजकुमार आचार्य, ओमप्रकाश वैष्णव, सुरेन्द्र सिंह छापड़ेल, कांता कंवर (महिला), महासचिव - जितेन्द्र मटोलिया, प्रभुलाल पूर्बिया, सुरेश चन्द्र बलाई, कमला भील, अफजल भाटी, सचिव - रूकमा गुर्जर (महिला), सुशील सारस्वत, आरीफ पठान, अजीत सिंह, बालकिशन बैरवा, नारायण लाल बलाई को नियुक्त किया गया।