हमीरगढ़ में गुरु वंदना ओर विशाल भंडारे का आयोजन कल, आज रात्रि जागरण का आयोजन

हमीरगढ़ में गुरु वंदना ओर विशाल भंडारे का आयोजन कल, आज रात्रि जागरण का आयोजन
X



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नृसिंह मन्दिर व रेलवे स्टेशन स्थित छौ बावड़ी सगस जी के गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ कल मनाया जायेगा।

नृसिंह मन्दिर के महंत श्री रामसागर दास जी महाराज (अध्यक्ष-श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान)ने बताया कि नगरपालिका हमीरगढ़ के श्री रामलीला मैदान में आज रात्रि जागरण होगा, कल प्रातः 8 बजे नृसिंह मन्दिर में गुरुगादी पूजन, 9 बजे गुरु पूजन व आशीर्वाद व दोपहर 12 बजे भंडारे का कार्यक्रम होगा।

छौ बावड़ी सगस जी की साध्वी देवगिरि जी ने बताया कि रेल्वे स्टेशन स्थित छौ बावड़ी सगस जी के आज रात्रि में 9 बजे रात्रि जागरण, प्रातः 9:15 बजे ब्रम्हालीन गुरुजी बाल बापू नागा जी की समाधि पूजन व हवन, व 11 बजे गुरु वंदना व गुरु प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Next Story