शहर में बिना सुरक्षा दीवार के कई नाले जानलेवा

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। लव गार्डन रोड पर खुले नाले में गिरकर बाइक चालक की मौत को प्रशासन ने अब भी गंभीरता से लिया है और न ही नगर परिषद इस ओर झांकी है। इसके चलते शहर में कई और ऐसे खुले नाले है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते है। नालियां सड़क के घटिया निर्माण के तो बड़े टेण्डर लग जाते है जिनमें कुछ कमाई का रास्ता होता है लेकिन इन जानलेवा नालों की ओर खर्च करने से परिषद न जाने क्यों अपनी मुट्ठी बन्द किए हुए है।

एक पत्रकार सहित अब तक तीन लोग लव गार्डन वाले नाले में गिरकर अपनी जान गंवा चुके है। इसके बावजूद नगर विकास न्यास और नगर परिषद ऐसे नालों के प्रति उदासीनता बरते हुए है। भीलवाड़ा हलचल ने आज शहर के अन्य नालों का भी जायजा लिया तो वे भी लव गार्डन के नाले की तरह खुले और जानलेवा नजर आये है।

रोडवेज बस स्टेण्ड के पास भी बिना दीवार का नाला लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। कावा खेड़ा में भी ऐसे ही हालात है। वहां नाले की दीवार भी टूटी पड़ी है जिससे नाला कई जगह से ढह गया है। ग्रामीण हाट के सामने नाले के ऊपर का कुछ हिस्सा खुला पड़ा हुआ है जिसमें जानवर और कोई भी वाहन चालक गिर सकता है। शास्त्रीनगर में भी नाले की ऐसी ही दुर्दशा हो रही है। सड़क के बराबर खुला पड़ा नाला दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। कई बार बरसात में ये नाले सड़क से ऊपर बहते है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को पता नहीं रहता है और वे नाले में गिर जाते है। कुछ साल पहले नगर परिषद के पिछवाड़े ही बरसात के दौरान एक बालक नाले में बह गया था जिसकी मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी किसी ने कोई सबक नहीं लिया है।

Next Story