बावड़ी के बालाजी मंदिर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल

By - मदन लाल वैष्णव |20 July 2024 4:17 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती ग्राम बरुन्दनी बावड़ी के बालाजी सुंदरकांड मण्डली समस्त ग्राम वासियों की ओर से मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करकें महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें निर्णय लिया गया है कि गुरू पूर्णिमा के दिन सुबह 7.15 बजे हवन होगा ओर नौ बजे गुरु पूजन किया जायेगा हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैंठक में सामाजिक कार्यकर्ता राधा कृष्ण प्रजापत, शिव प्रकाश भट्ट, मुरली गट्टानी, महावीर वैष्णव ,मौजूद थे।
Next Story
