इंटेक मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता की रीजनल विजेता जानवी चड्डा को किया पुरुस्कृत

इंटेक मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता की रीजनल विजेता जानवी चड्डा को किया पुरुस्कृत
X



इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा द्वारा मेरी स्मारक खोज पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इंटेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि मयूर स्कूल की जानवी चड्डा के रीजनल लेवल पर विजेता रहने पर उन्हें इंटेक नई दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चैप्टर स्तर पर प्रथम रही सोफिया स्कूल की उर्मी वीणा, द्वितीय डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय बालिका विद्यालय की तेजल शर्मा एवं तृतीय माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की अवनी माहेश्वरी का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी को गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि मेरी स्मारक खोज पोस्टर प्रतियोगिता में भीलवाड़ा से 11 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल कैलाश जैन व डायरेक्टर चैनसिंह राठौड़ मौजूद थे।

Next Story