अधेड़ किसान की कृषि कार्य करतें हुई मौत

चांदरास भेरूलाल :- बागोर थाना क्षेत्र के चाँदरास में अधेड़ किसान की खेत पर कृषि कार्य करते मौत हो गई।बागोर पुलिस के अनुसार मृतक का परिजन नारायण लाल गुर्जर ने बागोर पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट पेश की जिस पर बागोर पुलिस मौके पर पहुँचीं। जहाँ रोजमर्रा की तरह लादु लाल गुजर के खेत पर सिजारे पर कृषि कार्य करने के लिए प्रभु लाल पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र 54 वर्ष निवासी रुपा का खेड़ा चांदरास गया था। इस दौरान खेत पर विधुत मोटर चालु करतें समय अचानक करंट लग गया जिंससे प्रभु लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे चांदरास पी एच सी लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Next Story