राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज का रविवार को भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश एवं कलश स्थापना का होगा आयोजन
भीलवाड़ा -तपस्वी सम्राट आचार्य सम्मति सागर जी महाराज के परम पूज्य दिव्य तपस्वी राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ का 29वां चातुर्मास 2024 के लिए 21 जुलाई रविवार को मंगल प्रवेश भीलवाड़ा शहर में होगा।
मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ दिनांक 21.07.2024 को प्रातः 8.15 बजे महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) नगर परिषद् में प्रवेश होगा। उसके पश्चात् आचार्य का भीलवाड़ा की जनता के लिए प्रवचन होगा। ठीक पश्चात शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर परिषद से, अरिहंत हॉस्पिटल रोड होते हुए कांवाखेड़ा रोड होते हुए हाउसिंग बोर्ड के जैन मंदीर मे प्रवेश होगा जिसमे समाज एवं महिला मण्डलों द्वारा कलशों से अगवानी की जायेगी तथा 51 थालियों के द्वारा पाद प्रक्षालन कर अगवानी की जायेगी। समाज द्वारा रास्ते मे जगह-जगह पुष्प वर्षा की जायेगी तथा मशीन द्वारा रंगोली का चित्रण किया जायेगा। बैंड बाजों से अभिवादन किया जायेगा। जिसमे महिला बैंड, पंजाब के सजे शानदार बैंड, अपनी प्रस्तुति देंगे।
सभागार से शोभायात्रा जुलूस के साथ पूरा लवाज़मा, जाकियाँ, चार रथ, बगीयां, जगह-जगह तोरण द्वार, बैनर, जैन ध्वजा के साथ महिला एवम पुरूष चलेंगे। जुलूस पर हाइड्रोलिक पुष्प वर्षा की जायेगी, जगह-जगह गुरूदेव की पाद पक्षालन एवं आरती की जायेगी।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि चातुर्मास की समस्त तैयारियां की जा रही है। मंत्रोच्चार विधि से दिन में 1 बजे से सूर्य महल में चातुर्मास कलश स्थापना होगी। जिसमें चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, पाद प्रक्षालन, मंगलाचरण, भक्ति नृत्य, मंगल कलश, बोलियॉ, अतिथि सम्मान, कलश स्थापना आचार्यश्री के प्रवचन आदि कार्यक्रम होगें। नियमित प्रवचन एवं शंका समाधान सुपार्श्वनाथ पार्क में होगें। सुपार्श्वनाथ पार्क में पाण्डाल व मंदिर जी को सजाया गया। जैन समाज के सभी मंदिरों के पदाधिकारी, जुलूस मे शामिल होंगे। प्रकाश छाबड़ा द्वारा झंडारोहण व आरसीएम गु्रप के त्रिलोकचंद सौरभ छाबड़ा द्वारा मंडप का उद्घाटन किया जायेगा।
इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर के अलावा कई राज्यों से श्रद्धालु की सहभागिता रहेगी। इनके संघ में 24 पिच्छी संत एवं साध्वियां है। आज प्रातः भीलवाड़ा के यश विहार मे आचार्यश्री ससंघ का प्रवेश हुआ