डॉक्टर सीखा मिल विधायक चोमू ने उठाया विधानसभा में संविदा कार्मिक का नियमितीकरण का मुद्दा

डॉक्टर सीखा मिल विधायक चोमू ने उठाया विधानसभा में संविदा कार्मिक का नियमितीकरण का मुद्दा
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) एनटीईपी जिला अध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी ने बताया की डॉ शिखा मिल विधायक चोमू ने संविदा कर्मी को नियमितीकरण के लिए 16 वी विधानसभा में प्रदेश की भाजपा सरकार के सामने पूर्ववती कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए कांट्रेक्चुअल सर्विस रूल्स सीएसआर 2022 के तहत 9 वर्ष पूर्ण किए संविदा कार्मिक को नियमितीकरण करे संविदा कार्मिक के सामने अपना रुख प्रकट करे की इनको नियमित किया जाएगा

Next Story