रेप के मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |20 July 2024 7:13 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के एक मामले में दो वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित वृत्तस्तर के टॉप -10 की सूचि में शामिल थे।
बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कावंट के आदेश व एएसपी चंचल मिश्रा और डीएसपी रमेश तिवाडी के सुपरविजन में टॉप 10 के वांछित अपराधियो की धडपकड के लिए टीम गठित की गई। टीम ने थाने पर दर्ज रेप और आईटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में फरार झांतल निवासी नंदभंवर सिह पुत्र नारायण सिंह राजपूत व उज्जैन निवासी सलमान खां पुत्र मोहम्मद सलीम खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Next Story
