भगवा पताका तोडऩे व भडक़ाऊ नारेबाजी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन । कोटड़ी कस्बे में ताजिये निकालने के दौरान धार्मिक झंडिया तोड़क़र धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि कोटड़ी निवासी राजेश आचार्य ने गुरुवार को रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाया गया कि बुधवार रात मोहर्रम निकाले जाने के दौरान कोटड़ी के बाजार में कुछ लोगों ने बाजार में दूसरे समुदाय के द्वारा लगाई हुई भगवा झंडियों को तोड़़ दिया। भगवा पताका व चित्रों को तोडक़र नीचे गिरा पैरों से कुचल दिया। भडक़ाऊ नारे लगाकर दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाई। इस आरोप के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि इस मामले में कोटड़ी निवासी सद्दाम पुत्र अमीर मेवाती को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Next Story