शिक्षको को मिलेगी सूचनाओं के भार से मुक्ति निदेशक

भीलवाड़ा शिक्षा विभाग में शाला दर्पण पोर्टल पर मौजूद सूचना को कार्यालयों द्वारा मांगे जाने पर सूचनायें नहीं दि जाये यह उद्‌गार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष व्यक्त किये। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग में शाला दर्पण एंव अन्य ऑनलाईन प्लेटफार्म पर समस्त सूचनायें मौजूद होने के बावजूद विभिन्न कार्यालयों द्वारा बार-बार सूचना मांगकर विद्यालय एंव स्टाफ का बेबूनियाद समय व्यर्थ ना हो इसकी सार्थक पहल निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर आशीष मोदी ने की। जिस पर संगठन ने निदेशक के निर्णय की सराहना की। इस निर्णय के पीछे मुख्य उदेश्य यह है कि विद्यालयों से एक ही सूचना जो शाला दर्पण पर मौजूद है वो सूचनायें शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों द्वारा ऑफलाईन फार्मेट में मांगी जाती है जिससे स्कुल स्टाफ का समय बर्बाद होता है तथा छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ज्ञात रहे प्रत्येक स्कुल में रिक्त पदों की संख्या अधिक होने से प्रत्येक कार्मिक पर कार्यभार बढा हुआ है। ऐसे में बार-बार ऑनलाईन उपलब्ध सूचनाओ को ऑफलाईन माध्यम से मंगवाने कतई उचित प्रतित नहीं होता है। साथ ही उच्च स्तर से जारी पत्रों पर शिक्षा अधिकारीयों द्वारा टिप्पणी कर उसे सीधे संस्था प्रधानों को भेज दिया जाता है। जबकि फार्मेट मे जिला स्तर की सूचना मांगी जाती है तो संस्था प्रधान को इस फॉर्मेट की भाषा से संशय की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने का प्रभावी कदम से शिक्षा विभाग के कार्मिकों पर अनावश्यक दबाव कम होगा। इस अनूठी पहल से शिक्षकों को राहत मिलेगी तथा साथ ही छात्रों की पढ़ाई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।निदेशक मोदी ने संगठन को इस संदर्भ में आश्वस्त किया कि इस मैसेज को संगठन स्तर पर व्यापक रूप देकर शाला दर्पण पर उपलब्ध सूचना को न देने का प्रचार प्रसार किया जाये, संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने निदेशक के इस कदम की सराहना की। निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अरुण शर्मा भी निदेशक के साथ उपस्थित थे, इस अवसर पर प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत, सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया, लच्छीराम गुर्जर, नलीन शर्मा, सुनिल व्यास, रमेश रांगी मौजुद थे।

Next Story