श्री नंदीश्वर द्वीप विधान में श्रद्वालु झुमे

श्री नंदीश्वर द्वीप विधान में श्रद्वालु झुमे
X

भीलवाडा। श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मन्दिर आमलियों की बारी में चल रहे श्रीनन्दीश्वर द्वीप विधान मे हो रहे भक्ति और पूजन से भक्तो मे बहुत ही उल्लास है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन चौधरी ने बताया की मूलनायक भगवान श्री पाश्र्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेककर्ता परिवार भागचंद, जय कुमार, सुनिल - मंजू कोठारी परिवार, भागचंद, मनीष, विकास गोधा परिवार ने किया। साथ ही शनिवार को हुए विधान पूजन में दोनों परिवार के साथ सुखमाल, किरण, पुष्पा चौधरी परिवार ने मंडल पर अर्ध समर्पण किये। शनिवार को हुए धार्मिक कार्यक्रम में 108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक नेमीचंद, सुधीर,पुष्पा रोहित चौधरी परिवार द्वारा किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाशचंद चौधरी ने बताया कि रविवार को समापन होने वाले विधान में सभी कार्यक्रमों को लेकर के अवगत कराया। मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जय कुमार कोठारी ने रविवार को होने वाले समापन कार्यक्रम मे उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने ,सहभागिता देकर समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने अनुरोध किया है। विशेष रूप से शनिवार को हुए विधान मे मंजू, सरोज कोठारी, शशि, सुलोचना, प्रमिला, पुष्पा चौधरी, मंजू सोनी, मंजू गोधा, निर्मला गोयल द्वारा जिनेंद्र भक्ति करते हुए संगीत मय पूजा की। पूजन में सभी पुरुष वर्ग ने बहुत आनंदपूर्वक अर्घ चढाये।

Next Story